DC vs SRH, IPL 2020: David Warner praises Rashid Khan after SRH beat DC | वनइंडिया हिंदी

2020-09-30 719

Sunrisers Hyderabad beat Delhi Capitals by 15 runs in the 11th match of IPL-2020 at Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi on September 29. While addressing the post match press conference in Abu Dhabi, the skipper of Sunrisers Hyderabad David Warner spoke about performance of Rashid Khan and victory against Delhi Capitals.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को करीबी मुकाबले में 15 रनों से हरा दिया. मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया. लगातार दो हार के बाद ये हैदराबाद की पहली जीत है, जबकि दिल्ली की लगातार दो जीत के बाद पहली हार है. हैदराबाद के जीत के हीरो राशिद खान रहे. मैन ऑफ द मैच राशिद खान ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर शिखर धवन, श्रेयस अय्यर को आउट किया.